Use your ← → (arrow) keys to browse
पंपोर: जम्मू कश्मीर के पंपोर में पिछले 24 घंटे से आतंकियों के साथ एनकाउंटर चल रहा है। आतंकी ईडीआई नाम की सरकारी बिल्डिंग में छिपकर फायरिंग कर रहे हैं। कल 2 जवान जख्मी हुए हैं। आतंकियों के खात्म के लिए आज कमांडो ऑपरेशन या बिल्डिंग उड़ाने का फैसला हो सकता है। वहीं रात में करीब 12 बजे और दो बजे दो बार भारी फायरिंग की आवाज सुनी गई।
श्रीनगर से 15 किलोमीटर दूर पंपोर में EDI यानी Enterprenurship Development Institute की हॉस्टल बिल्डिंग का नक्शा पिछले 24 घंटे में बदल चुका है। बिल्डिंग से लगातार धुंआ निकल रहा है। बिल्डिंग की एक मंजिल आग में जल चुकी है। रह रहकर अंदर से फायरिंग हो रही है। बाहर खड़े सुरक्षाकर्मी उनको जवाब दे रहे हैं।
अगले पेज पर पढ़िए- कितने आतंके छिपे हैं इमारत में
Use your ← → (arrow) keys to browse