PM मोदी के मुरीद हुए अन्ना हजारे, नोटबंदी के फैसले को बताया क्रांतिकारी कदम

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 रूपये के नोट को अमान्य किए जाने के फैसले को साहसिक और क्रांतिकारी कदम बताते हुए केंद्र सरकार की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इससे भ्रष्टाचार और आतंकवादियों की फंडिंग पर भी काफी हद तक लगाम लग सकेगी।

इसे भी पढ़िए :  रामगोपाल वर्मा नें केजरीवाल का उड़ाया मजाक, कहा.....

हजारे ने गुरुवार(10 नवंबर) को कहा कि नोटबंदी के इस निर्णय से काले धन पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे ही क्रांतिकारी कदम से काला धन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर लगाम कसेगा।

कुछ राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार को अब चुनावी प्रक्रिया और राजनीति से काला धन खत्म करने की चुनौती को स्वीकार करना चाहिए। साथ ही चुनाव सुधार भी लाना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  भारत ने पाकिस्तान के विदेश सचिव की चिट्ठी का दिया करारा जवाब, कहा....

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने काला धन पर रोक लगाने की कभी भी इच्छाशक्ति नहीं दिखाई। वर्तमान सरकार ने साहसिक कदम उठाया है और इससे लोकतंत्र मजबूत होगा।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका से वार्ता रद्द होने के बाद रूस ने सीरिया में भेजी मिसाइल प्रणाली

राजनीतिक दलों के वित्तपोषण में भेदभाव की तरफ इशारा करते हुए वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि सरकार के लिए अगला कदम चुनावी प्रक्रिया को साफ सुथरा करना होना चाहिए।