PM मोदी के मुरीद हुए अन्ना हजारे, नोटबंदी के फैसले को बताया क्रांतिकारी कदम

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 रूपये के नोट को अमान्य किए जाने के फैसले को साहसिक और क्रांतिकारी कदम बताते हुए केंद्र सरकार की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इससे भ्रष्टाचार और आतंकवादियों की फंडिंग पर भी काफी हद तक लगाम लग सकेगी।

इसे भी पढ़िए :  डिजिटल इंडिया की तरफ रेलवे का पहला कदम, 12000 टिकट काउंटर्स को बनाया जाएगा कैशलेस

हजारे ने गुरुवार(10 नवंबर) को कहा कि नोटबंदी के इस निर्णय से काले धन पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे ही क्रांतिकारी कदम से काला धन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर लगाम कसेगा।

कुछ राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार को अब चुनावी प्रक्रिया और राजनीति से काला धन खत्म करने की चुनौती को स्वीकार करना चाहिए। साथ ही चुनाव सुधार भी लाना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  महाराष्ट्र: अस्पताल ने नहीं लिए पुराने नोट, इलाज में देरी से हुई नवजात की मौत

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने काला धन पर रोक लगाने की कभी भी इच्छाशक्ति नहीं दिखाई। वर्तमान सरकार ने साहसिक कदम उठाया है और इससे लोकतंत्र मजबूत होगा।

इसे भी पढ़िए :  आंध्र प्रदेश में सैलरी संकट, CM के RBI गवर्नर को मैसेज भेजने के बाद चार्टर्ड प्लेन से आए 2,420 करोड़ रुपए

राजनीतिक दलों के वित्तपोषण में भेदभाव की तरफ इशारा करते हुए वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि सरकार के लिए अगला कदम चुनावी प्रक्रिया को साफ सुथरा करना होना चाहिए।