चुनाव आयोग ने EVM विवाद पर आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, ‘आप’ MLA ने किया EVM हैक का दावा

0
चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में आयोग EVM को लेकर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब देगा। इसके अलावा इस बैठक में EVM हैक करने का चैलेंज पार्टियों को दिया जा सकता है।  बैठक में चुनाव आयोग सभी पार्टियों को VVPAT का इस्तेमाल किये जाने की जानकारी भी देगा। आज इस बैठक में 39 दल हिस्सा लेंगे।

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने चुनाव आयोग से EVM में छेड़छाड़ के आरोपों पर गौर करने के लिए आयोग की अगुवाई में सर्वदलीय समिति बनाने की मांग करते हुये आयोग को यह चुनौती दी। भारद्वाज ने दो दिन पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रोटोटाइप EVM को हैक करने का सजीव प्रदर्शन करते हुये आयोग की मशीनों में भी गड़बड़ी करने का दावा किया था। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रतिनिधि कल आयोग द्वारा इस मुद्दे पर होने वाली सर्वदलीय बैठक में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में प्रयुक्त EVM देने की मांग करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  H-1B वीजा पर पाबंदी को लेकर PM मोदी चिंतित, अमेरिका से की ये अपील

नौ मई को दिल्ली विधानसभा में EVM जैसे एक उपकरण में छेड़छाड़ हो सकने का प्रदर्शन करने वाले आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि समिति में चुनाव आयोग के अलावा सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि होने चाहिए। समिति के समक्ष आप के प्रतिनिधि आयोग द्वारा मुहैया कराई जाने वाली EVM में गड़बड़ी के दावे को सच साबित कर दिखायेंगे।

इसे भी पढ़िए :  देखिए कैसे जेल में ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा अंडरवर्ल्ड डॉन!

इस विवाद के बाद चुनाव आयोग ने यहां अपने मुख्यालय में कल इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

2019 से हर बूथ पर VVPAT मशीन इस्तेमाल करने की योजना है। VVPAT के जरिए ये होगा कि वोट डालने पर EVM मशीन से आपके वोट की रसीद निकलेगी, जो 7 सेकेण्ड में मशीन से निकलकर नीचे बक्से में चली जाएगी। इसके माध्यम से आप अपनी आंखो से देख सकेंगे कि आपका वोट सही चुनाव चिन्ह को पड़ा है या नहीं।

इसे भी पढ़िए :  टल गया बड़ा हादसा! गुवाहाटी में इंडिगो के दो विमान हवा में टकराते-टकराते बचे

गौरतलब है कि यूपी चुनाव में हार के बाद मायावती ने EVM पर सवाल उठाए थे। वहीं पंजबा एवं MCD चुनाव में हार के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी EVM में छेड़छाड़ की शिकायत की और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। उधर आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को चुनाव आयोग के सामने प्रदर्शन किया और EVM में हैकिंग का दावा भी किया। केजरीवाल के अलावा मायावती और कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दल EVM की शिकायत कर चुके हैं।