राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट करने के कांग्रेस के कोशिशें पर पानी फिरने के आसार नजर आ रहे हैं। वाईएसआर कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है जिससे बीजेपी के उम्मीदवार के राष्ट्रपति बनने की संभावनाएं और बढ़ गई हैं। एआईएडीएमके और बीजेडी के साथ-साथ जगमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस पर भी सबकी नजरें टिकी हुई थीं कि राष्ट्रपति चुनाव में वे किस तरफ रुख करेंगे।
रेड्डी ने मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात की और बीजेपी उम्मीदवार को अपना समर्थन देने की घोषणा की। इससे पहले, टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्रीय समिति) भी मजबूत संकेत दे चुकी है कि राष्ट्रपति चुनाव में वह बीजेपी को अपना समर्थन दे सकती है। ऐसे में रेड्डी की मदद से बीजेपी उम्मीदवार का राष्ट्रपति बनना तय माना जा रहा है।
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी का उम्मीदवार पार्टी के अंदर से ही होगा। बीजेपी पार्टी से इतर किसी गैर-राजनीतिक-सामाजिक क्षेत्र से और स्वतंत्र सोच वाली किसी शख्सियत को अपना उम्मीदवार नहीं बनाने वाली है। वह विपक्ष के साथ ‘सांकेतिक’ वैचारिक लड़ाई के लिए मंच तैयार कर चुकी है।