4 of 7
Use your ← → (arrow) keys to browse

तहकीकात में सामने आया कि जनता को स्वाइपिंग मशीन मुहैया कराने वाली कंपनियां किस तरह नियमों का उल्लंघन कर, काले धंधे में शामिल लोगों को स्वाइप मशीन बांट रही हैं। अपने फायदे के लिए ये कंपनियां उन लोगों को भी मशीन दे रही हैं, जो गैरकानूनी कामों के लिए इन मशीनों का गलत इस्तेमाल करते हैं। हैरानी वाली बात ये है कि कई जानी-मानी निजी कंपनियां सबकुछ जानते हुए भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को धड़ल्ले से ये मशीने बांट रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  हाफिज सईद को संरक्षण देने पर घर में ही घिरे नवाज शरीफ, पार्टी सांसद ने पूछे सवाल

कोबरापोस्ट और इंडिया न्यूज़ की खास तहकीकात में हमने ऐसी कई जानी-मानी निजी कंपनियों का खुलासा किया, जो आरबीआई की गाइनलाइंस को धता बताकर, बिना वैरिफिकेशन किए लोगों को स्वाइप मशीने मुहैया करा रही हैं और मोटी कमाई कर रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  डूब रहा है मध्य प्रदेश, बाढ़ से बेहाल हुए लोग, अब तक 22 की मौत

हमारी टीम ने इन कंपनियों के बड़े अधिकारियों से बातचीत की और स्वाइप मशीन की मांग की। सैक्स रैकेट से लेकर, हवाला कारोबार तक, एनजीओ की डोनेशन में हेराफेरी से लेकर, रिश्वतखोरी तक.. हर काम के लिए मशीन की मांग की… हैरानी वाली बात ये है कि हर काम के लिए इन कंपनियों के अधिकारी हमें मशीने मुहैया कराने के लिए राजी हो गए।

इसे भी पढ़िए :  सिल्वर लेकर स्वदेश लौटीं सिंधू का जोरदार स्वागत, संग सेल्‍फी खिंचाने की लगी होड़

आगे पढ़ने के लिए अगले स्लाइड पर क्लिक करें

4 of 7
Use your ← → (arrow) keys to browse