6 of 7
Use your ← → (arrow) keys to browse

इस कहानी के मुख्य किरदार हैं M SWIPE नाम की कंपनी के दिल्ली ब्रांच के एरिया मैनेजर इन्द्रजीत सिंह, एरिया मैनेजर इन्द्रजीत ने हमें हेरा-फेरी के तमाम ऐसे गुर सिखा दिए, जिनके इस्तेमाल से कोई भी शख्स अपने बचत खाते पर स्वाइप मशीन के जरिए 10 लाख तक की ट्रांजेक्शंस कर सकता है। बिना कंपनी खाते के बचत खाते के जरिए छोटा-मोटा बिजनेस कर सकता है, और वो भी सरकार को बिना टैक्स दिए।

इसके बाद इसी कंपनी के सेल्स मैनेजर विक्रम सिंह भी अपने ग्राहकों को सबकुछ जानते हुए भी स्वाइप मशीन मुहैया कराने के लिए राजी हो गए। मसलन चाहे वो ग्राहक सैक्स रैकेट का धंधा करे या फिर हवाला का कारोबारी हो और चाहे वो एनजीओ में आने वाली डोनेशन को पर्सनल खाते में जमा करने की बात ही क्यों न हो, ये जनाब हर ग्राहक को स्वाइप मशीनें मुहैया कराने के लिए तैयार दिखे और इस हेराफेरी के लिए इन्होंने ग्राहक की मदद भी करने का भरोसा दिया।

इसे भी पढ़िए :  जनता का रूझान जानने ऋषिकेश पहुंची कोबरापोस्ट की टीम, किसी को चाहिए परिवर्तन तो कोई वर्तमान सरकार से खुश! देखें वीडियो

इसके बाद M Swipe नाम की कंपनी के ही टीम लीडर राजेश और सुमित कुमार सिंह भी इस पूरे कारोबार को हवा देने में किसी से पीछे नहीं है। ये भी कैंसल चैक और आईडी प्रूफ की बदौलत किसी भी ग्राहक को आसानी से सेविंग अकाउट पर स्वाइप मशीन मुहैया कराने के दावे करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट

M Swipe के अलावा इस क्षेत्र की एक और दिग्गज कंपनी Pay Near के एस्सिटेंट मैनेजर सुमित श्रीवास्तव से भी बात की और इनका जवाब भी कुछ ऐसा ही था। साथ ही पे नियर के डायरेक्ट सेल्स डिपार्मेंट के हिमांशु शेखर सिनियर सेल्स एग्जिक्यूटिव मो. आजाद अल्वी ने भी हवाला कारोबार और सेक्स रैकेट चलाने वालों के भी स्वाइप मशीन लगवाने का रास्ता दिखाया। इतना ही नहीं हिमांशु शेखर ने तो ट्रैफिक पुलिस वाले की रिश्वत और एनजीओ की डोनेशन निजी खाते में लेने के गुर भी बताए।

इसे भी पढ़िए :  बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

स्वाइप मशीन देने वाली एक और बड़ी कंपनी कार्ड पे के नेशनल सेल्स हेड अंशुल चौधरी भी कुछ ऐसे ही दावे करते नजर आए।

आगे पढ़ने के लिए अगले स्लाइड पर क्लिक करें

6 of 7
Use your ← → (arrow) keys to browse