9. मनमोहन सिंह के विषय में बोले मोदी, ये दिलचस्प है कि मान्यूमेंटर मिसमैनेजमेंट जैसे शब्द मनमोहन सिंह जैसे नेता की जुबान से निकले हैं जो 45 साल इस देश के आर्थिक सफर में शामिल रहे हैं। डीईए सचिव के मुख्य आर्थिक सलाहकार से लेकर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर, योजना आयोग के उपाध्यक्ष, देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री. इस दौर में ही हमारे समाज का बड़ा तबका गरीबी और अभाव में जीता आ रहा है। इससे भी दिलचस्प बात ये है कि इतने दशकों में भी वो ये सुनिश्चित करने में कामयाब रहे कि उनपर किसी ने आश्चर्यजनक कुप्रबंधन का आरोप नहीं लगाया
10.अगर कोई निष्पक्षता के साथ मेरी सरकार के पिछले ढाई साल के कार्यकाल के दौरान लिए गए फैसलों का मूल्यांकन करेगा तो यह मालूम पड़ेगा कि ये गरीब, पिछड़े और हासिए पर खड़े लोगों के हितों को केंद्र में रखते हुए लिए गए हैं।
आगे देखिए पूरा इंटरव्यू