कभी रिश्तेदार ने उड़ाया था गरीबी का मजाक, आज इस भारतीय ने बुर्ज खलीफा में खरीदा 22 फ्लैट

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। मैकेनिक से बिजनेसमैन बना केरल का एक भारतीय शख्‍स प्रसिद्ध बुर्ज खलीफा में 22 फ्लैट खरीदकर एकाएक सुर्खियों में आ गया है। जॉर्ज वी. नेरीपराम्बिल का कहना है कि वह 22 पर ही नहीं रूकने वाले और अच्छे सौदे मिलने पर और खरीददारी करेंगे।

उन्होंने खलीज टाइम्स से कहा कि ‘‘यदि मुझे अच्छा सौदा मिलता है, तो मैं और खरीदूंगा। मैं सपने देखता हूं और सपने देखना कभी बंद नहीं करूंगा।’’ केरल में जन्मे यह उद्योगपति दुनिया की सबसे उंची इमारत के सबसे बड़ी निजी मालिकों में से हैं।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय रेलवे का थीम सॉग सुनकर थिरक उठेंगे आप !

दरअसल, इतने सारे फ्लैट खरीदने के पीछे भी एक दास्‍तान है। किसी रिश्तेदार ने उन्हें 828 मीटर उंची इस इमारत के बारे में चिढ़ाया था, उसके बाद ही इसमें उनकी दिलचस्पी जगी। उन्होंने कहा कि ‘‘मेरे एक रिश्तेदार ने मजाकिया लहजे में कहा कि बुर्ज खलीफा देखा है, तुम उसमें प्रवेश भी नहीं कर सकते।’’

इसे भी पढ़िए :  इलाज के लिए जल्द ही भारत आएंगी 'अफगान गर्ल' शरबत गुला

उद्योगपति ने 2010 में एक अखबार में बुर्ज खलीफा में एक अपार्टमेंट किराए पर देने का विज्ञापन आया था। विज्ञापन देखने के बाद जॉर्ज ने तत्काल वह मकान किराए पर लिया और वहां रहने लगे। अब छह साल बाद बुर्ज खलीफा के 900 अपार्टमेंट्स में से 22 के मालिक जॉर्ज हैं।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी नहीं सुधरे हालात, अब पुलिस चौकी से राइफल लेकर भागे आतंकी