चली गईं अम्मा… बस तस्वीरों में सिमटकर रह गई यादें, देखिए-जयललिता की अनदेखी तस्वीरें

0
जयललिता

राजनीति में दाखिल होने से पहले जयललिता अभिनेत्री थीं। जयललिता को एक दबंग और ताकतवर नेता के तौर पर जाना जाता है। जयललिता के बचपन से लेकर मौत की दहलीज तक जयललिता की अनदेखी तस्वीरें

1

बचपन के बचपन की एक तस्वीर

2

जयललिता पढ़ने में बहुत तेज़ थीं, स्कूल के दिनों में मिले इनाम के साथ तस्वीर

3

शास्त्रीय नृत्य का प्रशिक्षण भी जयललिता ने लिया था।

इसे भी पढ़िए :  महाराष्ट्र की फड़नवीस सरकार का कैबिनेट विस्तार आज

4

5

6

जयललिता इस तस्वीर में के. कामराज के साथ दिखाई पड़ रही हैं।

7

8

जयललिता इस तस्वीर में अन्नादुरई के साथ दिख रही हैं

9

जयललिता द्रविड़ कषगम के नेता पेरियार के साथ दिख रही हैं

10

जयललिता की लाल बहादुर शास्त्री के साथ तस्वीर

11

जयललिता इसमें एमजीआर और दूसरे कलाकारों के साथ नज़र आ रही हैं

12

जयललिता राजनीतिक करियर के शुरुआती दिनों में

13

जयललिता इसमें बच्चों के साथ खाना खाते हुए नज़र आ रही हैं

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: कल सिर्फ बुजुर्ग ही बदलवा सकेंगे नोट, अन्य लोगों को नहीं मिलेगी सुविधा

14

जयललिता, एमजीआर के साथ

15

16

जयललिता चुनावी रैली को संबोधित करते हुए

17

जयललिता की हंसते हुए तस्वीर

18

एमजीआर के निधन के बाद उनके सिरहाने खड़ीं जयललिता

19

जयललिता मदर टेरेसा के साथ

20

जयललिता सोनिया गांधी के साथ

21

जयललिता ने एक हिंदी फिल्म इज्जत में भी काम किया है, इसमें उनके साथ धर्मेन्द्र थे

22

पीएम मोदी के साथ जयललिता की तस्वीर। न्यूमरोलॉजी की वजह से 2001 में जयललिता ने अपने नाम में एक अतिरिक्त A लगा लिया था (Jayalalithaa)

इसे भी पढ़िए :  अब नेपाल में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 घायल

23

2011 में जब हिलेरी क्लिंटन भारत आईं तो जयललिता से मिली थीं

24

एमजीआर की प्रतिमा का उद्घाटन कर पार्टी नेताओं के साथ जयललिता

25

चेन्नई के अपोलो अस्पताल में जिंदगी के आखिरी क्षणों में जयललिता

(बीबीसी हिंदी के सौजन्य से तस्वीरें और जानकारियां)