कांग्रेस का गडकरी पर वार! बेटी की शादी में खर्चे का दें ब्यौरा, कहां से आया इतना पैसा?

0
कांग्रेस

कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बेटी की शादी पर कथित तौर पर करोड़ों रूपये खर्च किए गए। पार्टी ने मांग की कि भाजपा को खर्च का ब्यौरा सार्वजनिक करना चाहिए।

शादी को काफी खर्चीला बताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता गौरव गोगोई ने आश्चर्य जताया कि क्या इस तरह का आडम्बर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई पारदर्शिता पहल के उपयुक्त है। नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री ने सांसदों और विधायकों से अपना बैंक ब्यौरा सार्वजनिक करने को कहा है।

इसे भी पढ़िए :  रामायण म्यूजियम का 'लॉलीपॉप' नही राम मंदिर चाहिए: विनय कटियार

उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी पारदर्शिता के लिए मांग करती है कि भाजपा नेता बताएं कि शादी में खर्च हुआ धन कहां से आया, कितना नकदी खर्च हुआ और कितना चेक से खर्च हुआ।

उन्होंने कहा, हम मांग कर रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री ने हाल में अपनी राजनीतिक बैठक में अपने सदस्यों तथा विधायकों के खाते का ब्यौरा सार्वजनिक कर पारदर्शिता की पहल शुरू करने का निर्णय किया था।

इसे भी पढ़िए :  आपके घर में कितना कैश है ? अब इसपर भी होगी सरकार की नज़र, ज्यादा कैश मिला तो होगा जब्त

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने पूछा, आप इन शादियों में हुए खर्च का ब्यौरा क्यों नहीं सार्वजनिक करते हैं। चूंकि इसी सरकार ने शादियों पर ढाई लाख रूपये खर्च करने का नियम तय किया है तो सरकार अपने मंत्रियों और सांसदों से क्यों नहीं कहती कि यह वक्त अति व्यय और धन का प्रदर्शन करने का नहीं है। गोगोई ने आरोप लगाया कि यह दिखाता है कि भाजपा का देश के लोगों से जुड़ाव नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  हाजी अली दरगाह में महिलाओं के प्रवेश पर फैसला आज!

उन्होंने कहा, यह इस बात को भी दर्शाता है कि देश के लिए एक कानून है और प्रधानमंत्री ने भाजपा नेताओं के लिए दूसरा कानून बनाया है।