तेजप्रताप ने कहा, ‘हम भगवान कृष्ण के वंशज हैं। हम गौमाता, ब्रजभूमि और ब्रज संस्कृति को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।’ उन्होंने गोवर्धन और उसके आसपास सक्रिय खनन गतिविधियों की चर्चा करते हुए अपने संगठन की ओर से इसके लिए उत्तरदायी कथित खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाए जाने की बात कही। वे तीन दिन की धार्मिक यात्रा पर वृंदावन आए हुए हैं।
उनका गैर-राजनीतिक संगठन ‘वृंदावनी फाउंडेशन’ ब्रज में कई जनहितैषी कार्यक्रमों का संचालन करता है। उन्होंने शुक्रवार सुबह स्वामी हरिदास की तपस्थली ‘निधिवन’ के दर्शन किए और शाम को इस्कॉन द्वारा संचालित गौशाला में गौपूजन किया।
एक सवाल के जवाब में तेजप्रताप ने स्पष्ट किया कि उनका दल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नोटबंदी का समर्थन किए जाने के बाद भी इस मुद्दे का विरोध इसलिए कर रहा है, क्योंकि इसने देश के करोड़ों गरीब मजदूरों और रोज़ाना की रोटी कमाने वालों को संकट में डाल दिया है।