इस तरह मिटाए जा रहे हैं मिट्टी घोटाले के सबूत?

0
मिट्टी घोटाले
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बिहार के चर्चित मिट्टी घोटाले के प्रमाणिक साक्ष्य को मिटाने की गुपचुप कार्रवाई शुरू हो चुकी है? कहा जा रहा है कि पिछले आठ दिनों में पटना चिड़ियाघर का एक अधिकारी मिट्टी ढुलाई सम्बन्धित फाइल के साथ पुरनका ‘राजा’ से 11 बार मिल चुका है। उनको सख्त आर्डर मिला है कि चिड़ियाघर में लगाए गए सीसीटीवी व खुफिया कैमरे के फुटेज को एडिट करके साक्ष्य को निकालो। सनद रहे कि चिड़ियाघर में लगभग 50 कैमरे विभिन्न स्थानों पर फिट किए गए हैं। ये कैमरे 24 घंटे आपरेशन में रहते हैं। चिड़ियाघर के अन्दर हाइवा से ढोए गए मिट्टी और रात के बेला में उस मिट्टी का जेसीबी मशीन द्वारा किया जा रहा समतलीकरण का सारा प्रमाण इन कैमरों में कैद है। वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्सन एक्ट के तहत सुर्यास्त के बाद चिड़ियाघर के अन्दर किसी भी तरह का निर्माण कार्य करना सख्त वर्जित है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव तीन तलाक और महिलाओं के सम्मान के मुद्दे पर लड़ा जाए: अमित शाह

खबर आ रही है कि जिस कन्सट्रक्सन कम्पनी पर दर्जन भर हाइवा मशीनों से पुरनका राजा के निर्माणाधीन शापिंग माल से मिट्टी लादकर पटना चिड़ियाघर में गिराने का आरोप लगा है उसे भी जुबान पर लगाम लगाए रखने की सख्त हिदायत दे दी गई है। पुष्ट खबरों के अनुसार उसका भुगतान भी रोक दिया गया है। कम्पनी में कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया कि ‘बड़का साहब’ ने पक्का आश्वासन दिया है कि मिट्टी ढुलाई की तमाम बकाया राशि को पथ निर्माण विभाग में ठेका देकर कमपनसेट कर दिया जाएगा। पथ निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ‘‘कर्मचारी के पास अधूरी जानकारी है। मेरे इनफारमेशन के अनुसार कन्सट्रक्सन कम्पनी के मालिक को एक बड़ा टेंडर एलौट कर-कराके आलरेडी कमपनसेट कर दिया गया है।’’

इसे भी पढ़िए :  चारा घोटाला के बाद लालू ने करवाया मिट्टी घोटाला, बेटे के मंत्रालय से मिला साथ?

वहीं दूसरी तरफ बंटी यादव नाम का आदमी प्रति हाइवा 4500 रुपये मिट्टी का भुगतान वन विभाग से ले चुका है। उसका साइन किया हुआ प्राप्ति रसीद भी चिड़ियाघर के अधिकारियों के पास है सूचना है कि उन प्राप्ति रसीदों को भी नष्ट करने की तैयारी हो रही है या फिर किया जा चुका है। बंटी यादव को शहर से बाहर भेज दिया गया है। कागज में भले इसका नाम न हो जैसा कि चिड़ियाघर निर्देशक नंदकिशोर कहते हैं, लेकिन चिड़ियाघर के दोनों गेटों के आस-पास के सभी लोगों का कहना व मानना है कि प्रैक्टिकली पार्किगं स्टैंडस बंटी यादव का ही है।

इसे भी पढ़िए :  एक माह का बिजली बिल 38 अरब, काटा गया कनेक्शन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse