इसी बीच एक नई खबर छनकर आ रही है कि शापिंग माल को बनाकर एक अध्यात्मिक बाबा को बहुत मोटे किराए पर देने की बातचीत अंतिम दौर में है। भगवा बाबा दवा से लेकर दाल तक का उत्पादन करने और उसे बेचने के धंधे में भी सफलतापूर्वक सक्रिय हैं। एक समय मे चर्चा थी की बाबा के भतीजी की शादी पुरनका राजा के पुत्र से होना है। लेकिन बाद में इसका खंडन आ गया।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने रविवार (10 अप्रैल) को एक प्रेस कांफ्रेंस करके अपने बेटों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के किसी भी प्रकार के घोटाले में शामिल होने के आरोपों से इनकार किया। तेजस्वी और तेज दोनों ही बिहार की नीतीश कुमार सरकार में मंत्री हैं। हालांकि लालू यादव ने ये स्वीकार किया कि जिस जमीन पर मॉल बन रहा है उसमें 50 फीसदी की हिस्सेदारी उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटों तेजस्वी और तेज की है। लालू ने कहा कि अगर मेरे परिवार के पास जमीन है तो उस पर कमर्शियल मॉल क्यों नहीं बन सकता।