उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय राजधानी में 23 अप्रैल को होने वाले MCD चुनावों के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों में एक होंगे। पार्टी ने MCD चुनाव अभियान के लिए स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है। इस सूची में केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी-शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष व्यक्तिगत रूप से इन नेताओं से प्रचार करने का आग्रह करेंगे। बीजेपी की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता ने कहा, ‘‘यह वरिष्ठ पार्टी नेताओं की संभावित सूची है जो नगर निगम चुनावों में प्रचार करेंगे और आम आदमी पार्टी तथा उसके नेता अरविन्द केजरीवाल का पर्दाफाश करेंगे।’’
कौन-कौन करेंगे बीजेपी का प्रचार?
बॉलीवुड से हेमा मालिनी, किरण खेर, अनुपम खेर, परेश रावल, डीनो मोरिया सहित खेल जगत से जुड़े लोग भी MCD में बीजेपी की ओर से प्रचार करेंगे। बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कई मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों के नाम हैं। दिग्गज कैबिनेट मंत्रियों में अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, विजय गोयल, निर्मला सीतारमन, राधामोहन सिंह भी शामिल हैं। मुख्यमंत्रियों में योगी के अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह भी प्रचार कर सकते हैं।
मंत्रियों के अलावा कुछ बड़े खिलाड़ी जैसे पहलवान फोगाट बहनें गीता और बबीता, बॉक्सर विजेंद्र कुमार, शिखर धवन भी प्रचार कर सकते हैं। पूर्वांचल के वोटरों को लुभाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ अभिनेता रवि किशन भी रंग जमा सकते हैं। साथ ही बिहार से आए दिल्ली में रहने वाले वोटरों का समर्थन जुटाने के लिए बीजेपी बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी से प्रचार करा सकती है।
यूपी में कैबिनेट मंत्री बन चुके पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान को निगम चुनावों मे प्रचार कराने के लिए बीजेपी बुलाने की तैयारी में है। बीजेपी को पता है कि अगर उसको आगे दिल्ली के विधानसभा चुनाव जीतने हैं तो यह निगम चुनाव जीतकर अपनी नींव मजबूत करनी होगी। यही कारण है कि बीजेपी के कैबिनेट मंत्री केंद्र सरकार के काम गिनाने के लिए लोगों के घरों तक जाएंगे।
कुल मिलाकर बीजेपी की स्टार प्रचारकों की सूची में 53 लोगों के नाम शामिल हैं। क्योंकि दिल्ली में सभी राज्यों के लोग रहते हैं। ऐसे में उन्हें प्रभावित करने के लिए बीजेपी ने एक खास रणनीति के तहत, उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी स्टार प्रचारक बनाया है, जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है।