महबूबा ने अलगाववादियों को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से बातचीत का दिया न्योता

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। अलगाववादियों से संवाद की दिशा में पहल करते हुए जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार(3 सितंबर) को उनके शीर्ष नेताओं को रविवार(4 सितंबर) को घाटी जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के लिए आमंत्रित किया, ताकि राज्य में जारी अशांति का शांतिपूर्ण समाधान निकाला जा सके।

इसे भी पढ़िए :  गिलानी ने वीडियो जारी कर भारत सरकार को जमकर कोसा, पाकिस्तान को बताया दोस्त

महबूबा ने पीडीपी प्रमुख के तौर पर अलगाववादी नेताओं को पत्र लिखकर बातचीत का न्योता दिया है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में आने वाले प्रतिनिधिमंडल से संवाद में उनका सहयोग मांगा है।

अलगाववादी नेताओं को लिखे गए पत्र में महबूबा ने कहा कि ‘‘मैंने जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष की हैसियत से आपको पत्र लिखा है और आपसे अनुरोध करती हूं कि आप आगे बढ़कर कल(रविवार) को राज्य का दौरा करने वाले सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से संवाद करें।’’

इसे भी पढ़िए :  पाक ने मसूद अजहर समेत 5100 आतंकियों के बैंक खाते से लेन-देन पर लगाई रोक

मुख्यमंत्री ने लिखा कि ‘‘यह एक विश्वसनीय एवं अर्थपूर्ण राजनीतिक वार्ता एवं समाधान प्रक्रिया की शुरूआत होगी, जिससे गतिरोध को खत्म किया जा सके।’’ उन्होंने लिखा है कि उन्हें उम्मीद है कि अलगाववादी उनके सुझाव पर ध्यान देंगे और अपनी सुविधानुसार समय और स्थान के बारे में बताएंगे, जहां वे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कर सकेंगे।

इसे भी पढ़िए :  नए नोटों की बरामदगी जारी, अब मुंबई में नए नोटों का जखीरा बरामद, पकड़ी गयी 1 करोड़ 40 लाख की खेप