सीरिया गृहयुद्ध में मृतकों की संख्या तीन लाख से अधिक: रिपोर्ट

0
सीरिया

 

दिल्ली:

मार्च, 2011 से अब तक सीरिया के गृहयुद्ध के संघर्ष में तीन लाख से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। यह बात एक पर्यवेक्षक ने आज कही।

इसे भी पढ़िए :  चीन की भारत को खुली धमकी, 'अगर बाज नहीं आया भारत तो भुगतना पड़ेगा ये अंजाम'

मानवाधिकारों के लिए सीरियाई पर्यवेक्षक ने कहा कि मारे गए 3,01,781 लोगों में 86,000 से अधिक आम नागरिक हैं। इनमें 15,099 बच्चे और 10,018 महिलाएं हैं। वहीं मृतकों में विद्रोही लड़ाकों की संख्या 52,259 है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार का जम्मू कश्मीर को तोहफा, राज्य में 1.40 लाख रोजगार के अवसर मुहैया कराएगी सरकार

ब्रिटेन स्थित पर्यवेक्षक ने कहा कि इराक, ईरान और लेबनान व सीरिया सहित देशों से सरकार समर्थक 48,048 लड़ाकों के अलावा कुल 59,006 सीरियाई सैनिक मारे गए।

इसे भी पढ़िए :  सीरिया में केमिकल हमले के बाद अमेरिका की बड़ी कार्रवाई, दागी 50 से ज्यादा मिसाइलें