सीरिया में केमिकल हमले के बाद अमेरिका की बड़ी कार्रवाई, दागी 50 से ज्यादा मिसाइलें

0
सीरिया
प्रतीकात्मक तस्वीर

सीरिया में हुए केमिकल हमले के जवाब में अमेरिका ने बहुत बड़ी जवाबी कार्रवाई की है। गुरुवार रात अमेरिका ने सीरियाई एयरबेस पर दर्जनों क्रूज़ मिसाइल दागी हैं। इस हफ्ते के शुरुआत में सीरियाई सरकार द्वारा किए गए हमले में करीब 80 नागरिक मारे गए थे, जिनमें बच्चों की संख्या काफी ज्यादा थी।

अमेरिका के एक सैन्य अधिकारी ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया, ‘गुरुवार रात सीरिया के एयरबेस पर दर्जनों टॉमहॉक मिसाइल हमले किए गए हैं।’ यह पहली बार है जब वाइट हाउस ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के करीबी सैन्य दस्तों पर इस तरह की बड़ी कार्रवाई की है।

इसे भी पढ़िए :  नेपाल में बनेगा मधेशी राज्य! संसद में प्रस्ताव पेश

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से यह पहली बड़ी सैन्य कार्रवाई है। अभी तक सीरिया, यमन और इराक में जो ऑपरेशन चल रहे थे वह एक तय प्रक्रिया के तहत अमेरिकी सैन्य अधिकारियों की सीधी निगरानी में हो रहे थे। ट्रंप के इस फैसले को उत्तरी कोरिया, इरान और ऐसी ही उभरती ताकतों के लिए संदेश के तौर पर देखा जा रहा है, जिसका सीधा सा मतलब है कि नई सत्ता जवाबी हमले करने के लिए पूरी तरह तैयार है और कई बार बिना मौका दिए भी।

इसे भी पढ़िए :  टैक्सास में गर्म हवा का गुब्बारा दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 लोगों की मौत

ट्रंप प्रशासन ने जिस तेजी के साथ यह फैसला लिया और उसके बाद अमेरिकी अधिकारियों ने जिस तरह की प्रतिक्रिया दी है, वह चौंकाने वाला है। अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने सभी विकल्प तलाश लिए थे और अंत में यह कदम उठाना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ने फिर पाक को चेताया- आतकिंयों के खिलाफ करो कार्रवाई वरना हम खुद लेंगे एक्शन