भूतों की वजह से मध्यप्रदेश के किसान कर रहे हैं आत्महत्या: मध्यप्रदेश गृह मंत्री

0

मध्यप्रदेश के किसान कर्ज और भूखमरी के चलते नहीं बल्कि भूतों की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं। यह बात हम नहीं बल्कि शिवराज सिंह चौहान सरकार के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह कह रहे हैं। वो भी किसी ऐसे वैसे जगह नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के विधानसभा में वो भी लिखित सवाल के जवाब में।
कांग्रेस के विधायक शैलेंद्र पटेल ने सरकार से पूछा था कि सीहोर जिले में पिछले तीन सालों में कितनी आत्महत्याएं हुई है और आत्महत्या करने वालों में कितने किसान है?

इसके जवाब में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सीहोर जिले में किसानों द्वारा की गई कुछ आत्महत्याओं की वजह भूत प्रेत हैं जिसके चलते लोग जान दे रहे हैं।
भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा को बताया कि जिले में 418 आत्महत्या हुई और जांच में आया है कि कई किसानों ने अपनी जान किसी कर्ज़ या आपदा की वजह से नही बल्कि भूत प्रेत के कारण दी है।

विधायक शैलेद्र पटेल ने बताया,“ सरकार का जवाब बड़ा ही विचित्र है। ये बताता है कि सरकार पूरी तरह से अंधविश्वास पर यक़ीन करती है। सरकार को आत्महत्या की सही वजह बतानी चाहिये। विधानसभा में इस तरह के जवाब नही देने चाहिये।”
गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह अपने जवाब का बचाव कर रहे है। उन्होंने कहा,“ जिले से जो जानकारी आयी है वही जानकारी वो दे रहे हैं। जांच में जो बातें सामने आयी उन्हीं बातों को सदन में बताया गया है।”

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह पर कपिल सिब्बल का पलटवार, कहा- जेल की हवा खाने वाले ज्ञान न दें