राष्ट्रपति चुनाव पर विपक्ष की माथापच्ची जारी, अब सोनिया गांधी से मिले शरद पवार

0
राष्ट्रपति

जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। बुधवार (26 अप्रैल) के शाम को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले हैं। पवार ने गांधी के आवास पर आधे घंटे तक बातचीत की।

सोनिया गांधी से शरद पवार की मुलाकात के बाद कई मायने निकाले जा रहे हैं। बता दें कि शरद पवार राष्ट्रपति चुनाव को निर्विरोध कराने की पहल कर रहे हैं। इस पहल के लिए वह विपक्ष की तरफ से अगुवाई कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में कुछ इस तरह मनता है दशहरा, जानिए क्या है खास

शरद पवार का नाम भी इस पद की दौड़ में शामिल है। हालांकि उन्होंने अब तक कहीं भी सार्वजनिक रूप से अपनी दावेदारी की चर्चा नहीं की है। बीजेपी के सहयोगी दल शिवसेना ने उनका समर्थन किया है।

विपक्ष के राष्ट्रपति पद के संयुक्त उम्मीदवार की बातचीत के बीच राकांपा नेता शरद पवार ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और मौजूदा राजनीतिक माहौल पर चर्चा की। सोनिया राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के लिए विपक्ष का नेतृत्व कर रही हैं। उन्होंने कई नेताओं के साथ हाल ही में बैठकें की हैं।

इसे भी पढ़िए :  US POLL: विस्कॉन्सिन में वोटों की गिनती दोबारा होना तय, तिलमिलाये ट्रंप ने इसे बताया घोटाला

इससे पहले शरद पवार ने एक सभा में कहा था कि प्रधानमंत्री अगर विपक्ष से बात करें तो राष्ट्रपति चुनाव निर्विरोध कराया जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार के पास राष्ट्रपति को लेकर जरूरी समर्थन प्राप्त है।

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चल रहे चहल-कदमी के बीच पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके ही पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव भी सोनिया गांधी से मुलाकात कर चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  विविधता को समानता में तब्दील नहीं किया जाना चाहिए: राष्ट्रपति

गौरतलब है कि बीजेपी की ओर से प्रबल दावेदार लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी पर बाबरी मस्जिद प्रकरण में आपराधिक साजिश के मामले पर सुनवाई फिर से शुरू होने के कारण वे इस पद की दौड़ से बाहर हो गए हैं। ऐसे में विपक्ष की ओर से संयुक्त उम्मीदवार उतारने की कोशिशें शुरू हो गई हैं।