जदयू राष्ट्रीय परिषद में हुई चर्चा के बारे में पत्रकारों को बताते हुए पार्टी के महासचिव के सी त्यागी ने कहा कि जैसा बिहार में किया गया वैसे ही ‘‘सांप्रदायिक ताकतों’’ को मात देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर गैर-भाजपा पार्टियों का एक ‘‘मजबूत विकल्प’’ तैयार करने के लिए नीतीश को अधिकृत किया गया है।
बिहार सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों विजेंद्र प्रसाद यादव और राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ के साथ पत्रकारों को संबोधित कर रहे त्यागी ने कहा कि ‘‘भाजपा और आरएसएस को मात देने की उम्मीद’’ के तौर पर उन्हें देखने वाले लोगों के एक बड़े तबके में नीतीश ‘‘सबसे विश्वसनीय चेहरा’’ हैं।
बहरहाल, त्यागी ने साफ कर दिया कि जदयू ने ‘‘कभी नहीं घोषित किया’’ कि नीतीश 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
त्यागी ने कहा, ‘‘धर्मनिरपेक्षतावादी, गैर-वंशवादी और गैर-जातिवादी साख के साथ वह पूरी तरह प्रधानमंत्री बनने लायक हैं, लेकिन छोटी पार्टी होने के नाते जदयू ने कभी आधिकारिक तौर पर उन्हें 2019 के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया ।’’
अगले पेज पर देखिए वीडियो