बिहार सरकार न्यायिक पदों पर देगी 51% आरक्षण, फैसला तत्काल प्रभाव से लागू

0
आरक्षण

दिल्ली: नीतीश सरकार ने असैनिक सेवा में सीधे भरती में 50 प्रतिशत का आरक्षण देने का फैसला लिया है। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा। यह फैसला कैबिनेट मीटिंग में लिया गया।

इसे भी पढ़िए :  कभी भी गिर सकती है बिहार सरकार, महागठबंधन में मचा घमासान!

इस बात की जानकारी देते हुए डॉ. धर्मेंद्र सिंह गंगवार, प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन ने कहा कि इस फैसले के अंतर्गत बिहार उच्च न्यायिक सेवा जिला न्यायधीश और बिहार असैनिक सेवा के पद पर सीधी नियुक्ति में अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 21 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 12 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 16 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति के लिए 1% आरक्षण का प्रावधान किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  सरकारी कर्मचारियों के 'अच्छे दिन'! मोदी सरकार की पहल पर अब प्रमोशन में भी मिलेगा आरक्षण

प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन ने यह भी जानकारी दी कि इन चारों श्रेणियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत और अस्थि विकलांग उम्मीदवारों के लिए 1% क्षैतिज आरक्षण दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी महिला से गैंगरेप: आरोपी टूरिस्ट गाइड समेत 4 गिरफ्तार, एक फरार