LIVE COVERAGE: नोटबंदी से परेशान किसानों को बड़ी राहत, सहकारी बैंकों को 21 हज़ार करोड़ देने का फैसला

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

विपक्षी दल आज सुबह 9.45 बजे से संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दे रहे हैं। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी दल आपस में बातचीत कर रहे हैं और आने वाले दिनों में राष्ट्रपति से मिलने पर विचार किया जा रहा है। विपक्षी दलों ने यह तय किया कि मुख्य विषय नोटबंदी है हालांकि बैंकों और एटीएम में कतार में खड़े लोगों की मौत, आम लोगों और किसानों की परेशानी, नोटबंदी की सूचना कथित तौर पर लीक करने जैसे मुद्दों को उठाया जायेगा। आपको बता दें कि नोटबंदी का आज 15वां दिन है। कुछ बैंक और एटीएम पर पहले के मुकाबले भीड़ कम हुई है, लेकिन परेशानी खत्म नहीं हुई है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर राहुल ने पीएम के खिलाफ खोला मोर्चा, 10 तीखे तीरों से मोदी पर किया हमला, जरूर पढ़ें

LIVE UPDATE

# पहली मांग- पूरी डिबेट में पीएम होना चाहिए, दूसरी मांग- इस फैसले के पीछे एक स्कैम है, पीएम ने अपने लोगों को पहले बताया है, इसकी जांच जीपीसी से होनि चाहिए- राहुल 

इसे भी पढ़िए :  कोबरापोस्ट के पत्रकार को अवैध हिरासत में रखने का मामला- थानेदार ने माना, सपा विधायक की शिकायत पर रखा हिरासत में- सुनिए पूरी रिकॉर्डिंग

# नोटबंदी का फैसला  वित्त मंत्रालय का नहीं है, प्रधानमंत्री है… विपक्ष ये चाहता है कि पीएम संसद में जवाब दें, आखिर पीएम क्यों डर रहे हैं- राहुल गांधी

# 82,000 एटीएम ने काम करना शुरू किया… देश में दो लाख से ज्यादा एटीएम हैं

# फसल लोन कैश में मुहैया होगा

इसे भी पढ़िए :  '2000 रुपए का नया नोट होगा बंद'

# फोन से ट्रांसजेक्शन पर सर्विस चार्ज नहीं लगेगा 

# paytm जैसे ई वॉलेट में अब 20,000 रुपये जमा होंगे, अब तक 10,000 रुपये की सीमा थी

# डेबिट कार्ड पर सर्विस चार्ज नहीं लगेगा

# RuPay कार्ड का स्विटिंग चार्ज खत्म कर दिया गया हैे

 

अगले स्लाइड में पढ़ें संसद पर हो रहे हंगामे के दौरान विपक्ष की बयानबाजी, किस नेता ने सरकार पर क्या कुछ आरोप लगाए ?

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse