LIVE COVERAGE: नोटबंदी से परेशान किसानों को बड़ी राहत, सहकारी बैंकों को 21 हज़ार करोड़ देने का फैसला

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

विपक्षी पार्टियों ने नोटबंदी के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पर जमकर आरोप लगाए और सरकार की मंशा पर तीखे सवाल खड़े किए। चलिए जानते हैं किस नेता ने सरकार पर क्या कुछ आरोप लगाए ?

राहुल गांधी 

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि संसद में पीएम को आना चाहिए, बहस में भाग लेना चाहिए था। कांग्रेस पार्टी भी काले धन के खिलाफ रही है, लेकिन पीएम साफ करें कि ये फैसला कैसे लिया।

इसे भी पढ़िए :  आज सुषमा के भाषण पर टिकी सबकी नज़र, UN के मंच से पाकिस्तान को देेंगी कड़ा संदेश

सतीश मिश्रा

बीएसपी सांसद सतीश मिश्रा ने कहा कि पीएम को सदन में आकर अपनी बात रखनी चाहिए। वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम नोटबंदी के खिलाफ नहीं हैं। इसे लागू किए जाने के तरीके के खिलाफ हैं।

रविशंकर प्रसाद

 

विपक्षी दलों पर नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में बहस से ”भागने” का आरोप लगाते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह केवल दर्शाता है कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में गंभीर नहीं हैं।

इसे भी पढ़िए :  अमर सिंह ने आजम खान को बताया 'दो कौड़ी का सफाईकर्मी', पूछा- 5 साल में कहां से कमाए 2000 करोड़ ?

मल्लिकाजरुन खड़गे

लोकसभा में विपक्ष का साथ एआईएडीएमके ने भी दिया और मतविभाजन के नियम के तहत चर्चा कराने की मांग पर जोर दिया। सत्ता पक्ष ने हालांकि विपक्ष की इस मांग का जोरदार विरोध किया। कांग्रेस नेता मल्लिकाजरुन खड़गे और टीएमसी के सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि वे बहस चाहते हैं लेकिन प्रधानमंत्री की मौजूदगी में।

इसे भी पढ़िए :  कई संगठन और लोगों ने भारत छोड़ो आंदोलन का किया था विरोध: सोनिया गांधी

उधर राज्यसभा में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में चर्चा की मांग समेत विपक्ष ने एक नयी मांग रख दी। विपक्ष का कहना था कि सरकार नोटबंदी के कारण पैदा हुई समस्या के चलते मारे गए 70 लोगों को के परिजनों को दस-दस लाख रूपये का मुआवजा दे।

3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse