पाकिस्तान की तरफ से कल यानी शनिवार को सीमा से सटे इलाकों में गुब्बारों में चिट्टी बांधकर भेजी गई थी। इन चिट्ठियों में पीएम मोदी के लिए उर्दू भाषा में कड़ा संदेश लिखा गया था। चिट्ठी में लिखा था – ‘मोदी जी! अयूबी की तलवारें हमारे पास हैं’, साथ ही इन चिट्ठियों में बदला लेने की बात भी कही गई थी। अभी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इन चिट्ठियों के पीछे छिपी हकीकत का पता लगाने में जुटी ही थी कि इसी बीच सीमापार से आतंकी संगठन लश्कर ने कबूतर के हाथों पीएम मोदी को खौफ का पैगाम भेजा है।
पंजाब के पठानकोट के सरहदी इलाके में सेना को एक कबूतर मिला है जिसपर एक चिट्ठी बंधी है। चिट्ठी पर लिखा है– ‘मोदी, पाकिस्तान का बच्चा-बच्चा लड़ने के लिये तैयार है। कश्मीर पर जुल्म का बदला लिया जाएगा। ये अब 1971 वाला पाकिस्तान नहीं है।- लश्कर-ए-तैयबा’
फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इससे पहले कुछ गुब्बारे सीमा से सटे पठानकोट, दीनानगर, तो कुछ फरीदकोट के करतारपुर तक पहुंचे। इनमें भी बदला लेने की धमकी दी गई थी। वहीं इससे पहले कई कबूतर भी मिले थे, जिनपर उर्दू में कोड और नंबर लिखे थे। दीनानगर के केसाल गांव में चौकीदार चरण सिंह को पाकिस्तानी गुब्बारा मिला, जिसके साथ में उर्दू में लिखा एक पर्चा भी था। इसकी सूचना दीनानगर थाने को दे दी गई है। पुलिस ने गुब्बारे और पर्च को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
अगली स्लाइड में पढ़ें – इससे पहले भी 23 सितंबर को पकड़ा गया था पाकिस्तान से आया एक जासूसी कबूतर