भारत के संदर्भ में अमेरिकी शीर्ष विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद वर्ष 2019 के आम चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पष्ट तौर पर एक पसंदीदा नेतृत्वकर्ता के तौर पर उभरे हैं।
अमेरिकी के टॉप एक्सपर्ट्स का कहना है कि पांच राज्यों में बीजेपी को मिली जीत यह बताती है कि 2019 के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी ही देश की जनता की पहली पसंद होंगे। इतना ही नहीं मोदी 2019 के बाद भी भारत को लीड करेंगे। बता दें कि उत्तरप्रदेश में 325 सीट जीतने के साथ बीजेपी 6 गुना बढ़ी है। वहीं, मणिपुर में भी ऐसा ही हाल है। यहां कांग्रेस 42 से 28 सीटों पर सिमट गई। यहां बीजेपी को पहली बार 21 सीटों पर जीत मिली। उत्तराखंड में 70 में से 57 सीट पर जीत दर्ज की।
हालांकि अन्य प्रोफेसर इरफान नूरुद्दीन ने कहा कि बीजेपी को 2019 में बहुमत तो नहीं मिलेगा लेकिन वह गठबंधन के साथ सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इन राज्यों में बहुत ही बारीकी से प्रचार किया है, 2019 में मोदी को हराने के लिए विपक्ष का एकजुट होना जरुरी है।
सदानंद धुमे के मुताबिक चुनावों से पहले लिया गया नोटबंदी का निर्णय लोगों को काफी पसंद आया। मुश्किलें झेलने के बावजूद भी लोगों ने पीएम मोदी का इस मुद्दे पर समर्थन किया। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इस जीत के बाद पीएम मोदी अपने फैसलों में तेजी ला सकते हैं।