भारतीय राजनीति में सबसे निचले स्तर की हैं राहुल की टिप्पणियां: BJP

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘‘दलाली’’ संबंधी टिप्पणी के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि उनकी टिप्पणियां भारतीय राजनीति में बेहद निचले स्तर की हैं, ऐसी टिप्पणियां उनका मानसिक दिवालियापन जाहिर करती हैं।

भाजपा महासचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राहुल ‘‘हताशा’’ में बोल रहे हैं, क्योंकि सेना को सर्जिकल स्ट्राइक हमले करने की अनुमति देने के बाद प्रधानमंत्री की व्यापक सराहना की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  NIA की छापेमारी में अलगावादियों के हवाला कारोबारियों से संबंधों के मिले सबूत, करोड़ों का कैश भी बरामद

शर्मा ने कहा कि राहुल का बयान अत्यंत शर्मनाक है। सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सेना और प्रधानमंत्री की हर ओर तारीफ हो रही है। मोदी के फैसले के लिए उनकी सराहना हो रही है और यह बात राहुल पचा नहीं पा रहे हैं। राहुल गांधी हताश हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  जनता दल (यूनाइटेड) को केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी मिल सकती है जगह !

राहुल पर कटाक्ष करते हुए शर्मा ने कहा कि ‘‘दलाली’’ उनका और कांग्रेस का स्वभाव है। उन्होंने कथित 2जी, सीडब्ल्यूजी, कोयला घोटालों का जिक्र किया जो संप्रग सरकार के कार्यकाल में हुए। शर्मा ने आरोप लगाया कि खुद राहुल गांधी 5000 करोड़ रूपये के नेशनल हेराल्ड घोटाले में जमानत पर हैं।

इसे भी पढ़िए :  यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर राज्यसभा में मायावती ने सपा पर बोला हमला

संजय निरूपम सहित कुछ कांग्रेस नेताओं की विवादित टिप्पणियों का संदर्भ देते हुए शर्मा ने कहा कि विपक्षी दल भ्रमित है, क्योंकि पठानकोट और उरी आतंकी हमलों के बाद वह मोदी की आलोचना कर रहे थे और जब प्रधानमंत्री ने लक्षित हमलों का आदेश दे दिया तब विपक्षी दल को समझ में ही नहीं आया कि क्या प्रतिक्रिया दी जाए।