टकराव क्यों?
गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के समाजवादी पार्टी में विलय का मामला अखिलेश और शिवपाल के बीच टकराव की सबसे बड़ी वजह बना। शिवपाल के इस फैसले को अखिलेश ने पलट दिया। साथ ही इस विलय को अमली जामा पहनाने की कोशिश कर रहे मुलायम के एक करीबी मंत्री को बर्खास्त भी कर दिया। हालांकि, जानकार मानते हैं कि खुद मुलायम यह विलय चाहते थे और उन्होंने इसके लिए अब रजामंदी भी दे दी है। शिवपाल हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में यह संकेत दे चुके हैं कि कौमी एकता दल से विलय कभी भी हो सकता है।
बता दें कि हालिया घटनाक्रम को भी अखिलेश और परिवार के बीच टकराव के मामले के तौर पर देखा जा रहा है। सोमवार को 2 कैबिनेट मंत्रियों को हटाने के बाद मंगलवार को भी चीफ सेक्रेटरी दीपक सिंघल की छुट्टी कर दी गई। कुछ जानकारों का कहना है कि दीपक सिंघल को शिवपाल का करीबी माना जाता है। वहीं, सोमवार को बर्खास्त किए गए मंत्री गायत्री प्रजापति मुलायम सिंह यादव के नजदीकी थे।































































