सीरियाई राष्ट्रपति असद की बड़ी जीत, अब एलेप्पो पर पूरी तरह से सेना का नियंत्रण

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

पूर्वी एलेप्पो पर साल 2012 में विद्रोहियों ने कब्ज़ा कर लिया था। सीरियाई सुरक्षाबलों ने लगातार हमले करके उन्हें कुछेक हिस्सों तक सीमित कर दिया। लेकिन उन हिस्सों में आम लोग भी फंसे हुए थे जिन्हें निकालने का काम पिछले हफ्ते शुरू किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  लखनऊ के ठाकुरगंज में घर में छुपा आतंकी, एटीएस के साथ मुठभेड़ जारी

एलेप्पो सीरिया का सबसे बड़ा शहर है जिसकी आबादी लगभग 23 लाख है। ये शहर सीरिया का औद्योगिक और वित्तीय केंद्र भी रहा है। यही वजह है कि विद्रोही और सरकारी सुरक्षाबल दोनों ही इस पर अपना नियंत्रण करना चाहते थे।

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के ख़िलाफ़ साल 2011 में जब विद्रोह हुआ था, तब एलेप्पो में ज्यादा हलचल नहीं हुई थी लेकिन अगले ही साल यानी साल 2012 में ये शहर अचानक से युद्ध का मैदान बन गया था।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर में पैलेट गन पर पूरी तरह से रोक नहीं

तब विद्रोही लड़ाकों ने बशर अल असद की सरकार को हटाने के लिए हमला किया था और उत्तरी सीरिया पर नियंत्रण कर लिया था। इसके बाद एलेप्पो दो हिस्सों में बंट गया था। एक हिस्से पर विद्रोहियों का जबकि दूसरे हिस्से पर सरकारी सुरक्षाबलों का नियंत्रण था।

इसे भी पढ़िए :  म्युनिख हमलावर वर्ष भर से बना रहा था हमले की योजना
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse