तीन तलाक मामला: मोबाइल, खत, मेल और मैसेज से दिए गए तलाक को भी मिली मान्यता, जरूर पढ़ें

0
2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

हरियाणा के मलाई गांव में पंचायत आज

दारुल उलूम के सूत्रों की मानें तो इस फतवे के जारी होने के बाद मलाई गांव में पंचायत भी हुई, जिसमें लड़के पक्ष को कहा गया है कि वह बड़ी पंचायत से पहले पांच लाख रुपये जमा करा दे। इसके बाद ही दूसरी बड़ी पंचायत होगी, जिसमें फैसला सुनाया जाएगा। बीच अपने महिला बच्चों के साथ शौहर के घर में रह पाएगी या नहीं, यह फैसला भी पंचायत करेगी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी से नकली नोटों के धंधे पर लगी पूरी तरह लगाम: किरण रिजिजू

सूत्रों के अनुसार, इस पंचायत के निर्णय के बाद पंचों को नसीम ने लिखकर दिया है कि उसके पास अग्रिम रकम जमा कराने के लिए पांच लाख रुपये का कैश नहीं है।

इस बारे में वह गुरुवार यानी 29 दिसंबर को पंचों के सामने अपना पक्ष रखेगा। पूरे देवबंद में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि नसीम का एक रिश्तेदार देवबंद में भी रहता है।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब चुनाव: सिद्धू की पत्नी और परगट सिंह कांग्रेस में होंगे शामिल

मोबाइल फोन पर तलाक जायज : शाही इमाम

फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुकर्रम अहमद ने मोबाइल फोन से तलाक देने को सही ठहराया है। उनके मुताबिक, मोबाइल फोन खुद नहीं बोलता। उसमें आदमी बोलता है। इसलिए यह जायज है। हालांकि, वाट्सएप और अन्य सोशल साइट्स के माध्यमों से तलाक लिए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कुछ कहने से इन्कार किया है।

इसे भी पढ़िए :  इंडियन आइडल विजेता नाहिद आफरीन के खिलाफ 46 मौलवियों ने जारी किया फतवा, आखिर क्यों?

अगले स्लाइड में पढ़ें – यूपी हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक..  तीन तलाक मामले पर सरकार और अदालतों का क्या कहना है।

2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse