शिवपाल ने नहीं किया अखिलेश की रथयात्रा का जिक्र
अखिलेश यादव जल्द ही रथयात्रा निकालने वाले हैं। हालांकि, शिवपाल यादव की तरफ से कार्यकर्ताओं के नाम जारी संदेश पत्र में अपील की गई कि पांच नवंबर को होने वाले रजत जयंती कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। इसमें अखिलेश की रथयात्रा का कोई जिक्र नहीं है। हालांकि, शिवपाल सीएम से किसी तरह के मतभेदों को खारिज करते रहे हैं। अखिलेश को सीएम फेस बताते हुए शिवपाल ने यह कहकर इमोशनल धमकी दी है कि वे इस्तीफा भी दे सकते हैं।
रविवार को अखिलेश भी करेंगे बैठक
अकेले ही रथयात्रा निकालने के मुद्दे पर अखिलेश यादव भी रविवार को पार्टी विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक करने वाले हैं। वे इस बैठक में विधायकों का मूड परखेंगे। शिवपाल के अखिलेश को सीएम फेस बताने के बावजूद वह इससे ज्यादा प्रभावित नहीं हैं क्योंकि टिकटों के बंटवारे में वह अपनी हिस्सेदारी चाहते हैं। हालांकि, टिकट पर जुड़े इस विवाद को पार्टी प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि टिकटों का फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा। माना जा रहा है कि अखिलेश कोई समझौता करने के मूड में नहीं हैं और बात न माने की स्थिति में ‘प्लान बी’ भी तैयार रखा है।