राजवीर दिलेर: एक ऐसा दलित प्रत्याशी जो आज भी जमीन पर बैठकर अगड़ी जातियों के यहां वोट मांगता है

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

अंग्रेजी अखबार ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में हाथरस जिले की इगलास सीट से दलित प्रत्‍याशी राजवीर दिलेर खड़े हैं। राजवीर वाल्‍मीकि समुदाय से ताल्‍लुक रखते हैं और यह सीट सुरक्षित है। इस सीट से बीजेपी ने राजवीर को अपना प्रत्‍याशी बनाया है। राजवीर जब चुनाव प्रचार के लिए अगड़ी जातियों के घर जाते हैं तो अपना स्‍टील का गिलास साथ ले जाते हैं ताकि यदि कोई उनको चाय ऑफर करे तो वह इसी गिलास में पीते हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं कई बार इनको इन घरों में बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी जाती और उनको नीचे जमीन पर बैठना पड़ता है। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक राजवीर को इससे फर्क नहीं पड़ता और वे कहते हैं कि ये तो एक परंपरागत आदत है। उनका यह भी कहना है कि जातिगत व्‍यवस्‍था एक सच्‍चाई है और वह इसको स्‍वीकार करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  प्रियंका के निशाने पीएम मोदी, कहा- किसी बाहरी नेता को यूपी को गोद लेने की जरूरत नहीं

गौरतलब है कि यह जाट बाहुल्‍य क्षेत्र है और इस तबके के यहां 90 हजार वोटर हैं। यहां जाटों पर खासा असर रखने वाली रालोद ने भी एक दलित प्रत्‍याशी को उतारा है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी के बहराइच से बोले राहुल गांधी, मोदी जी मेरा क‌ितना भी मजाक उड़ा लो, पर जनता को जवाब दो

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse