सपा में जारी दंगल अंतिम पड़ाव में, मुलायम-अखिलेश के बीच ‘अध्यक्ष’ पद को लेकर फंसा है मामला

0
मुलायम
फ़ाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी में जारी दंगल थमने के आसार अभी भी नजर नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को दिनभर आजम सुलह की कोशिश में लगे रहे लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। मामला मुलायम के पावर पर सिर्फ अटका है। सुलह की कोशिशों के बीच मुलायम सिंह यादव को लेकर बात नहीं बन पा रही है।

इसे भी पढ़िए :  बिहार की राजनीति का सियासी पारा गर्म, लालू ने सोमवार तो नीतीश ने मंगलवार को बुलाई बैठक

राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश चाहते हैं कि सिर्फ 3 महीने के लिए अध्यक्ष पद उनके पास रहे, फिर मुलायम को दे दिया जाए। क्योंकि उन्हें डर है कि अमर सिंह से प्रभावित होकर वह कुछ ऐसे निर्णय न ले लें, जिससे पार्टी और उनका नुकसान हो जाए।

उधर, शिवपाल यादव राज्य की राजनीति और अपनी सीट छोड़ने को तैयार हो गए हैं। साथ ही अमर सिंह भी पार्टी की कलह सुलझाने के लिए पार्टी छोड़ने को तैयार हैं।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस ने सपा की रार को बताया ड्रामा, फिर भी चाहते हैं अखिलेश से गठबंधन

आज सुलह को लेकर आज मुलायम सिंह यादव के घर आज बैठक हुई। मुलायम से मिलने शिवपाल यादव और अमर सिंह पहुंचे। इससे पूर्व शिवपाल यादव आज अखिलेश यादव से भी मिलने पहुंचे थे। वहीं आजम खान भी सुलह की कोशिश में लगे रहे। वह इस बीच मुलायम और अखिलेश से लगातार फोन पर बातचीत करते रहे। यही नहीं मुलायम आज प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले थे लेकिन आजम खान से बातचीत के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने अखिलेश यादव के बारे में दिया बड़ा बयान, खोले परिवार के कई चौंकाने वाले राज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse