दंगल के मामले पर सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा है कि कुछ लोग नेताजी को उनके बेटे के खिलाफ भड़का रहे हैं। मेरी नेताजी से अपील है कि वह ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं।
देखा जाए तो मुलायम खेमा बैकफुट पर नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि मुलायम अपने बेटे अखिलेश की उस शर्त पर रजामंद हो सकते हैं, जिसकी मांग वह काफी वक्त से कर रहे हैं। अखिलेश खेमा फिलहाल पार्टी पर पूर्ण नियंत्रण करने की दिशा में काम कर रहा है। इसी क्रम में रामगोपाल यादव आज चुनाव आयोग जाकर अखिलेश गुट को असली समाजवादी पार्टी बताते हुए समर्थक विधायकों और विधान परिषद सदस्यों, सांसदों की लिस्ट सौंपेंगे। उनका कहना है कि यूपी विधानसभा चुनाव अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।
वहीं अखिलेश अपने समर्थकों को ये स्पष्ट निर्देश दे चुके हैं कि पार्टी में जारी घमासान पर ध्यान ना दें। वो क्षेत्र में जाएं और प्रचार में जुट जाएं।