एनडीटीवी इंडिया के विवादित सजीव प्रसारण से पहले सेना द्वारा दी गई जानकारियां- एनडीटीवी के इस सजीव प्रसारण से ठीक पहले सेना के तीन प्रवक्ताओं ने पत्रकारों को पठानकोट हमले के बारे में जानकारी दी जिसका सीधा प्रसारण ज्यादातर चैनलों ने किया। इन सैन्य अधिकारियों ने पत्रकार वार्ता में जो जानकारी दी उसके अंश नीचे दिए जा रहे हैं:
एयर ऑफिसर कमांडिंग जेएस धूमन: “ऑपरेशन अभी भी जारी है, और जैसा की आपको बताया है, यह काफी बड़ा एयरबेस है, स्ट्रेटेजिक एसेट्स के अलावा यहाँ पर काफी फॅमिली रहती हैं, स्कूल है, यह एक मिनी-सिटी है”
ब्रिगेडियर अनुपिंदर सिंह: ये आतंकवादी काफी तैयारी के साथ आए हैं। वो महत्वपूर्ण पठानकोट एयरबेस में मौजूद कीमती युद्ध सामग्री को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिनमें एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं।
ब्रिगेडियर अनुपिंदर सिंह: आतंकवादी एक दो मंजिला इमारत में घुस गए हैं, जिसमें वायु सेना के कर्मचारी रहते हैं। अभी इमारत को आतंकियों से खाली कराने के लिए ऑपरेशन अभी जारी है।