खतने के डर से लड़कियां नहीं जाना चाहती है घर, मां-बाप दहेज के लिए करा देते हैं खतना

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

कीनिया के कई हिस्सों में लड़कियों का खतना अब भी हो रहा है। दिसंबर की छुट्टियां यहां की लड़कियों के लिए किसी शामत से कम नहीं होती हैं।

इसे भी पढ़िए :  मंदिर में हरि भजन गा रहे मुसलमान, क्या है वीडियो का सच ?

स्कूलों के प्रबंधकों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि इन लड़कियों को स्कूलों में रखने की उचित व्यवस्था की है.

इन्हें साल खत्म होने तक स्कूलों में रहने देने का निर्देश दिया गया है। ऐसा कम उम्र में शादी और खतने को रोकने के लिए किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी और ओबामा मुस्लिमों को चैन से जीने नहीं देते-  आजम

कीनिया सरकार के आंकड़ों के मुताबिक़, यहां 15 से 49 साल के बीच की पांच में से हर एक महिला का खतना हुआ है। कुछ ऐसी ही निराशाजनक स्थिति यहां की बच्चियों के साथ भी है।

इसे भी पढ़िए :  मोसुल का महासंग्राम, ISIS के और 17 आतंकी साफ
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse