माहवारी के कारण घर के बाहर झोपड़ी में सोई नाबालिग, मौत

0
माहवारी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ला: नेपाल में इंसानियत को शर्मसार करती हुई एक घटना सामने आई है। नेपाल में एक लड़की की मौत तब हो गई जब से माहवारी के दौरान घर से बाहर बने एक झोपड़ी में रखा गया। लड़की की उम्र महज 15 साल थी। नेपाल पुलिस ने मामले को दर्ज का अपनी तहकीकात शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि लड़की ने ठंड की वजह से आग जलाई थी जिससे उसका दम घुट गया। पत्थर और मिट्टी से बनी इस छोटी सी कुटिया में खिड़की नहीं थी।

इसे भी पढ़िए :  इस व्हेल का दुनिया में कोई नहीं, क्या आप इसके दोस्त बनेंगे ?

नेपाल में प्रचलित एक हिंदू प्रथा छौपदी में माहवारी के दौरान महिलाओं को अपवित्र माना जाता है। और इस दौरान महवारी वाली महिला को अलग रखा जाता है। लेकिन महज 15 साल की रौशनी तिरूवा इस प्रथा को झेल नहीं सकी और इस कड़ाके की ठंड ने उसे मौत की नींद सुला दिया। पिछले सप्ताहांत में रौशनी तिरुवा का शव उसके पिता को उस कुटिया में मिला था, जहां पर वो माहवारी के दिनों में रह रही थी।

इसे भी पढ़िए :  भारत के विकास परियोजनाओं पर नेपाल ने लगाई रोक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse