5- कमीशनखोर कैशियर
कैशियरों ने कमिशन लेकर पुराने नोटों को नए नोटों से बदल दिया। इस तरीका ज्यादातर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में अपनाया गया जहां नोट बदलवाने के लिए बैंक गए गरीब और निरक्षरों को ठगा गया।
कैसे किया?
कैशियरों ने पुराने नोट बदलवाने आए लोगों को उनके आईडी प्रूफ लिए बिना ही नए नोट दे दिए। कैशियरों ने जमा हुए पुराने नोटों को बैंक में पहले से मौजूद बता दिया। इसका मतलब यह है कि कैशियरों ने बताया कि बैंक के पास पहले से ही सिर्फ बड़े नोट ही थे, छोटे नोट थे ही नहीं। इस तरह उन्होंने आरबीआई को पुराने बड़े नोट भेज दिए। गरीब और अनपढ़ लोगों को आईडी प्रूफ जमा करने के झंझट से मुक्त करने के लिए उनसे 25 प्रतिशत तक का कमिशन लिया गया। वहीं, कुछ फर्जी आईडी प्रूफ भी बनाए गए।
उदाहरण
सीबीआई के हत्थे चढ़े आरबीआई अधिकारी के माइकल ठीक यही काम करता था।
अगले पेज पर पढ़िए-फर्जीखातों के जरिए हेराफेरी































































