6 -फर्जी खाता
कुछ मामलों में जिन ईमानदार खाताधारकों के आईडी प्रूफ बैंकरों के हाथ लगे, उनके नाम पर खाते खोलकर उसके जरिए पैसे की हेराफेरी की गई।
कैसे किया?
ऐसे अकाउंट्स में पुराने नोट जमा करके नए नोट निकाले गए। स्वाभाविक है कि अकाउंट में जीरो बैलेंस होने पर वह खुद-ब-खुद अमान्य हो जाता है।
उदाहरण
जांचकर्ता ऐसे नए खातों की जांच कर रहे हैं जो 8 नवंबर के बाद खोले गए और एक-दो बार के लेनदेने के बाद शांत पड़ गए।
अगले पेज पर पढ़िए- माइक्रोफाइनेंस के नाम पर हेराफेरी































































