EC का EVM चैलेंज से डरी पार्टियां ! AAP ने मांगी छूट तो कांग्रेस ने बनाई दूरी

0
EVM

3 जून से EVM चैलेंज शुरू होने वाला है और आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से हैकिंग के लिए कोई शर्त या नियम न रखने की गुजारिश की है, जबकि कांग्रेस इस चैलेंज को स्वीकार करने के मूड में ही नहीं नजर आ रही। आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से कहा है कि राजनैतिक पार्टियों द्वारा नॉमिनेट किए गए ऐसे एक्सपर्ट दिए जाएं जो EVM चैलेंज के दौरान ईवीएम के अंदरूनी और बाहरी पुर्जों को ऐक्सेस कर सकें। वहीं, कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी की ओर से सक्षिप्त संदेश मिले हैं कि इस मामले में एक जिम्मेदार कदम उठाते हुए इससे दूरी बनाई जाए।

इसे भी पढ़िए :  पहले भी गुपचुप तरीके से होते रहे हैं सर्जिकल स्ट्राइक

AAP का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को आयोग से मिला और कहा, ‘कृपया इस चुनौती के लिए कोई नियम व शर्तें न रखी जाएं। इस हैकिंग को ओपन रखें, जहां EVM के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ का डेमो किया जा सके।’ पार्टी ने इस बाबत आयोग को एक ज्ञापन भी सौंपा। वहीं, EVM चैलेंज के लिए चुनाव आयोग की ओर से न्योता मिलने पर चर्चा के बाद कांग्रेस की ओर से ठंडी प्रतिक्रिया मिली। कांग्रेस के एक प्रमुख सूत्र ने बताया कि पार्टी का विचार इस चैलेंज से दूर रहने का है।

इसे भी पढ़िए :  सेना में महिलाओं की लड़ाकू भूमिका पर होगा विचार- सीतारमण

5 राज्यों में चुनाव के नतीजे आने के बाद विपक्षी पार्टियां EVM में गड़बड़ी और छेड़छाड़ किए जाने के आरोप लगा रही थीं। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा में एक डेमो भी दिया था। इन आरोपों को देखते हुए आयोग ने 20 मई को कहा कि 3 जून से EVM चैलेंज शुरू किया जाएगा, जहां पार्टियों के नॉमिनी EVM को चेक कर सकेंगे। चुनाव आयोग के द्वारा दी गई चुनौती की शर्तें हैं। आयोग के अनुसार, पार्टी के उम्मीदवारों को तकनीकी व्यवस्थाओं के दायरे में रहते हुए ईवीएम से छेड़छाड़ करनी होगी। उन्हें कंट्रोल यूनिट पर एक बार में एक या कुछ बटनों के कॉम्बिनेशन को दबाने की इजाजत होगी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के तीन बाद ही अमित शाह के बैंक में जमा हुए 500 करोड़ के पुराने नोट! पढ़ें पूरी खबर