भारतीय सेना को मिला है एक ऐसा हथियार जिसके सामने टिक नहीं पाएंगे आतंकी

0
सेना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : कश्मीर में दीवारों के पीछे या घरों में छिपे आतंकियों को दबोचने के लिए सेना ने एक नई तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया है। आतंक-विरोधी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकियों का पता लगाने के लिए सेना ‘थ्रू द वॉल रेडार’ का इस्तेमाल कर रही है। सेना के एक टॉप सोर्स ने बताया कि ऐसे कुछ रेडार अमेरिका और इजरायल से मंगा भी लिए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर में अशांति को लेकर विपक्षी नेताओं ने की राहुल गांधी से मुलाकात

यह रेडार कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की एकदम सटीक लोकेशन बताने में मददगार साबित हो रहे हैं। आतंकियों को छिपने के लिए घरों में बनाई गई खास दीवारों या भूमिगत ठिकानों के लिए खासतौर से इस रेडार का इस्तेमाल हो रहा है। सोर्स ने बताया कि सेना ने कुछ जगहों पर इस आयातित रेडार का इस्तेमाल शुरू भी कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  नायडू ने भी किया स्वीकार, नोटबंदी के फैसले से लोगों को हो रही परेशानी

इस तरह के हाइटेक रेडार की जरूरत काफी दिनों से महसूस की जा रही थी। ऐसा अक्सर देखा जा रहा था कि सटीक मुखबिरी के बाद कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाने के बावजूद पुलिस या सेना आतंकियों को पकड़ नहीं पा रही थी। घने इलाकों में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी तो मिलती थी लेकिन सुरक्षाबलों को हिंसक भीड़ और पत्थरबाजों का सामना करना पड़ जाता था।

इसे भी पढ़िए :  जाकिर नाइक के खिलाफ NIA ने दर्ज किया मुकदमा, 10 ठिकानों पर हुई छापेमारी

अगले पेज पर जानिए- कैसे काम करता है ये रडार

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse