एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) की ओर से सेक्टर- 62 स्थित जेएसएस कॉलेज में मेगा जॉब फेयर आयोजित किया गया। इस जॉब फेयर में करीब 500 छात्रों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। बता दें कि दो दिन चले इस फेयर में यूपी के कई कॉलेजों के 16400 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। हालांकि ज्यादातर छात्रों को निराशा हाथ लगी। एकेटीयू का कहना है कि वैसे छात्र जिनकी अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ नहीं थी, उनका चयन नहीं हो सका।
इस मेगा जॉब फेयर में वाराणसी, बांदा, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली, नोएडा समेत प्रदेश के तमाम शहरों के एकेटीयू से संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थी आए। दो दिवसीय जॉब फेयर शनिवार को खत्म हो गया। ऑनलाइन पोर्टल के जरिये छात्रों ने पंजीकरण कराया था।
इस जॉब फेयर में एचसीएल, एनआईआईटी सॉफ्टवेयर सिस्टम, एचडीएफसी समेत करीब 69 कंपनियों ने भाग लिया। पहले दिन शुक्रवार को बीटेक, एमबीए और एमसीए से करीब 6300 छात्र फेयर में पहुंचे। इस जॉब फेयर से करीब 500 छात्र-छात्राओं को नौकरी मिलने की संभावना है। कई छात्रों विशेषतौर से ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों की अंग्रेजी में पकड़ न होने के कारण उनका चयन नहीं हो सका।
निराशा हाथ लगने से छात्रों में नाराजगी
जॉब फेयर में बड़ी संख्या में छात्र आए थे जिन्हें निराशा हाथ लगी। ऐसे छात्र काफी गुस्से में दिखे। छात्रों ने जॉब फेयर आयोजकों पर बदइंतजामी के आरोप भी लगाए। छात्रों का आरोप था कि उन्हें सही तरीके से गाइड नहीं की गई। दूर से आए छात्र खासा नाराज दिखे। हालांकि आयोजन उन्हें शांत करने की पूरी कोशिश करते दिखे।