रोहतगी ने कोर्ट में कहा, ‘रबर की गोलियां पेलेट गनों की तरह खतरनाक नहीं होतीं लेकिन इनका इस्तेमाल आखिरी विकल्प के तौर ही किया जाएगा।’ जम्मू और कश्मीर बार असोसिएशन ने सेना द्वारा पेलेट गन के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए इन्हें प्रतिबंधित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस याचिका पर सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल ने सेना और पेलेट गन का बचाव किया।
पिछले साल कश्मीर में तनाव और हिंसा के बीच पेलेट गन के इस्तेमाल से जुड़ी कई नकारात्मक खबरें आई थीं। आरोप है कि इनके इस्तेमाल के कारण लोग काफी चोटिल हुये और कई को अपनी आंखों से भी हाथ गंवाना पड़ा। पेलेट गन्स के कारण कई लोगों को गंभीर चोटें भी आईं। पिछले महीने इसी याचिका पर सुनवाई करते हुये सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से यह जवाब मांगा था कि क्या पेलेट गन्स के अलावा अन्य तरीकों से भीड़ को हटाया जा सकता है।