लोगों की परेशानी को देखते हुए शनिवार और रविवार को भी बैंक खुले रहेंगे। सरकार बार-बार यह कह रही है कि नोट बदलने या जमा करवाने में अंतिम तारीख अब 50 दिन दूर है। 18 नवंबर तक ATM से 2000 रुपये रोजाना निकलवाने की सीमा के अलावा एक समस्या और है कि सभी ATM एक साथ सर्विस में नहीं होंगे। देश के करीब 2 लाख ATM में से करीब एक चौथाई यानी पचास हजार एटीएम से अभी तक पुराने नोट नहीं निकाले गए हैं। कई ATM को अभी तक 2000 रुपये के नोट निकालने के लिए तैयार नहीं किया गया है।
नवभारत टाइम की खबर के मुताबिक दो ATM ऑपरेटर्स ने बताया कि वह लगातार स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन केवल एक लाख मशीनें ही फौरन सर्विस में होंगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चैयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा कि व्यवस्था का प्रारूप दोबारा स्थापित करने में 10 दिन का वक्त लगेगा।
अगले पेज पर पढ़िए- कितने के नोट निकाल रहे हैं ATM
































































