आखिरकार शराब कारोबारी विजय माल्या का गोवा स्थित किंगफिशर विला बिक ही गया। स्टेट बैंक की अगुवाई वाली बैंको के समूह ने किंगफिशर विला को 73.01 करोड रुपये में बेच दिया है। बता दे कि इससे पहले किंगफिशर विला को तीन बार बेचने की कोशिश की गई थी। अब इस किंगफिशर विला को मूवी प्रॉडक्शन कंपनी विकिंग मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट ने एक प्राइवेट डील के तहत खरीद लिया है।
एसबीआई की चेयरमैन अरूंधति भट्टाचार्य ने बंगला बिकने की पुष्टि की है, हांलांकि उन्होंने खरीदार का नाम स्पष्ट नहीं किया।
ज्ञातव्य है कि विजय माल्या बैंकों से करोडों रुपयों का कर्ज लेकर विदेश भाग गए हैं। अब बैंक ने माल्या का किंगफिशर विला बेचकर कर्ज की राशि का एक हिस्सा वसूल लिया। माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस के लिए कर्ज लेते वक्त अपनी जिन संपत्तियों को आधार बनाया था, उनमें गोवा का यह विला भी शामिल था। बता दें कि माल्या को कर्ज देने वाले 17 बैंकों का एक कंर्सोटियम कर्ज का 9,000 करोड रुपया वसूलने की कोशिश कर रहा है।
सरफेसी ऐक्ट बैंकों को यह अधिकार देती है कि अगर डिफॉल्टर की संपत्ति बेचने के दो प्रयास सफल नहीं हो तो वो प्राइवेट डील के तहत इसे बेच सकते हैं। नियमों के मुताबिक संपत्ति को आखिरी बार तय हुई रिजर्व प्राइस पर ही बेची जाएगी। इस मामले में विकिंग मीडिया आखिरी रिजर्व प्राइस से एक लाख रुपये ज्यादा देने पर राजी हो गया।
आगले स्लाइड में जानिये क्या है माल्या के आलीशान किंगफिशर विला की खास बातें