इसके अलावा, 15,768 लोगों ने 2016-17 में राष्ट्रीय शहरी जीवनरक्षक मिशन के तहत सूक्ष्म उद्यमों को खोला है। इस कार्यक्रम का उदेश्य रोजगार के अवसरों और शहरी गरीबों की आय में वृद्धि करना है। यह कार्यक्रम पिछली सरकार द्वारा वर्ष 2013 में शुरू किया गया था, लेकिन भाजपा सरकार द्वारा इसे जारी रखा गया है। यह स्पष्ट नहीं है कि इन सूक्ष्म उद्यमों ने कितने रोजगार बनाए हैं।
श्रम मंत्रालय के त्रैमासिक रोजगार सर्वेक्षण में शामिल मुख्य आठ सेक्टरों से हासिल आंकड़ों और पीएमईजीपी के तहत अक्टूबर, 2016 तक प्राप्त आंकड़ों को मिलाकर बीजेपी के तीन वर्षो के कार्यकाल के दौरान देश में कुल 15.1 लाख रोजगार सृजित हुए. यह संख्या इससे पूर्व के तीन वर्षो के दौरान सृजित रोजगारों की संख्या (24.7 लाख नौकरियों ) से 39 फीसदी कम है।
हालांकि, आठ प्रमुख क्षेत्रों से डेटा के लिए जनवरी से मार्च 2016 तक और अक्टूबर और मार्च 2016 के बीच पीएमईजीपी आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए भाजपा शासन के दौरान रोजगार के आंकड़े कुछ हद तक कम आंके गए हो सकते हैं।































































