विधानसभा में कपिल मिश्रा के साथ हाथापाई मामला : कपिल ने साधा केजरीवाल पर निशाना, कहा ‘डरूंगा नहीं’

0
कपिल

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में बुधवार को AAP विधायकों द्वारा पार्टी से निलंबित नेता कपिल मिश्रा के साथ हाथापाई किए जाने के बाद मिश्रा ने केजरीवाल को चुनौती दी है। पिटने के बाद सदन से बाहर निकलने पर गुस्से से तमतमाते हुए कपिल बोले, ‘केजरीवाल और सत्येंद्र जैन चाहे जितने गुंडे मेरे पीछे भेज दें लेकन मैं डरने वाला नहीं हूं।’ गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली विधानसभा में कपिल मिश्रा संग AAP के कुछ विधायकों ने हाथापाई की और उन्हें सदन से बाहर निकाल दिया।


उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल और सत्येंद्र जैन की असलियत सामने आ चुकी है। उनके हवाला कनेक्शन के सारे सबूत मेरे पास हैं। केजरीवाल के रिश्तेदार भी जांच के दायरे में हैं। जैन का 300 करोड़ रुपये का मेडिसिन स्कैम भी खुल चुका है। मैं इन सबको एक्सपोज करके रहूंगा।’

इसे भी पढ़िए :  27 अगस्त को लालू की रैली में मायावती ने आने से किया इंकार

विधानसभा में उनके साथ क्या हुआ, इस पर बात करते हुए कपिल ने कहा, ‘मैं इंतजार कर रहा था कि मुझे बोलने का मौका मिलेगा। जब मुझे बोलने का मौका नहीं मिला तो मैंने यह मांग की कि रामलीला मैदान में विषेश सत्र अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के घोटालों पर बुलाया जाना चाहिए और सारी जनता के सामने सच रखा जाना चाहिए। यह कहते हुए मैं जब अपनी सीट से आगे बढ़ा तो 4-5 विधायकों ने अचानक मुझे मारना शुरू कर दिया। हाथ-पैर चलाने शुरू कर दिए। उनमें मदन लाल और जरनैल सिंह भी थे।’


कपिल ने कहा, ‘मैं अपनी बात तक पूरी नहीं कर पाया था कि विधायकों ने मुझपर हमला बोल दिया। उन्होंने मेरे सीने पर मुक्के मारे। कुछ ने तो मुझे लात भी मारी। मेरे हाथ में भी चोटे आईं हैं।’ उन्होंने आगे बताया कि यह पहली बार हुआ होगा कि सदन के अंदर विधायक भेजे जाएं और वे मारना-पीटना शुरू कर दें। सदन के अंदर मार्शल बुलाकर कार्रवाई की जाती है, लेकिन यहां तो विधायकों ने ही आगे आकर मारना-पीटना शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल से मिलने से पहले ही हार्दिक पटेल गिरफ्तार, DCP ने कहा- 'हमें ऊपर से आदेश हैं'