नोटबंदी: कल सिर्फ बुजुर्ग ही बदलवा सकेंगे नोट, अन्य लोगों को नहीं मिलेगी सुविधा

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने शुक्रवार(18 नवंबर) को कहा कि शनिवार(19 नवंबर) को सभी बैंक सिर्फ अपने ग्राहकों को सेवाएं देंगे और दूसरे बैंकों के ग्राहक पुराने 500 और 1,000 के नोट को नहीं बदलवा सकेंगे। हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों(बुजुर्गों) को किसी भी बैंक से नोट बदलवाने की छूट होगी।

आईबीए के अध्यक्ष राजीव ऋषि ने कहा कि शनिवार को बैंक की शाखाओं पर पुराने नोट नहीं बदले जाएंगे। सिर्फ बुजुर्ग ही अपने नोट बदल सकेंगे। उन्होंने कहा कि बैंक की शाखाओं पर शनिवार को अन्य सभी कार्य होते रहेंगे और बैंक अपने लंबित कार्यो को निपटाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  पहले ही हो गई थी जयललिता की मौत! अपोलो और AIADMK ने छुपाई थी बात

बैंकों में जिस तरह से नए नोटों की मांग आ रही है उसे देखते हुए यह फैसला किया गया है। एक दिन पहले ही सरकार ने पुराने नोट एक्सचेंज करने की राशि की सीमा 4500 रुपये से घटा कर दो हजार रुपये कर दिया था। राजीव ऋषि का कहना है कि जबसे बैंकों ने ग्राहकों की उंगली पर निशान के लिए अमिट स्याही का इस्तेमाल शुरू किया है, कतारें घटने लगी हैं।

इसे भी पढ़िए :  गृहमंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश के बाद BSF ने पंजाब में खाली कराए पाक बॉर्डर से सटे गांव

सूत्रों का कहना है कि सरकार आने वाले दिनों में पुराने नोट बदलने की सुविधा को धीरे-धीरे बंद कर सकती है। माना जा रहा है कि शनिवार को बैंकों में नोट न बदले जाने की घोषणा, इसी दिशा में कदम है। इसके पीछे एक अहम वजह रिजर्व बैंक के पास नोटों का अभाव भी है।

इसे भी पढ़िए :  अगर आप न्यूज़ चैनल नहीं देखते तो जरूर देखिए ये 10 मिनट का बुलेटिन और रखिए खुद को अपडेट। देखिए -GOOD MORNING COBRAPOST