नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार(18 नवंबर) को दावा किया कि नोटबंदी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को खतरा है। पीएम मोदी द्वारा कालेधन पर रोक के लिए 500 और 1000 के नोटबंदी का रामदेव ने समर्थन करते हुए पीएम की तारीफ भी की।
रामदेव के मुताबिक, नोटबंदी के फैसले से आतंकवादियों की कमर टूट गई है। उनकी सारी ताकत काले पैसे से ही चलती थी, जिसे प्रधानमंत्री ने एक झटके में नेस्तनाबूद कर दिया। रामदेव ने प्रधानमंत्री की जान को आतंकवाद माफिया, पॉलिटिकल माफिया और ड्रग माफिया से खतरा बताया।
रामदेव ने ट्वीट किया, ‘आतंकियों, जग माफियाओं, पॉलिटिकल माफियाओं से मोदी जी के जीवन को खतरा है। सभी नोटबंदी में उनका साथ दें और उनकी सलामती की प्रार्थना करें।’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिनों गोवा की एक जनसभा में बिना किसी का नाम लिए अपनी जान को खतरा बताया था।
पीएम ने सभा में कहा था कि ‘मैं जानता हूं, मैंने कैसी-कैसी ताकतों से लड़ाई मोल ले ली है। जानता हूं, कैसे लोग मेरे खिलाफ हो जाएंगे। मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे… मुझे बर्बाद कर देंगे, क्योंकि 70 वर्षों की उनकी लूट अब बेकार हो गई, लेकिन मैं हार नहीं मानूंगा।’