PM मोदी को ‘मसीहा’ के रूप में देख रहा है देश का गरीब: नायडू

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार(18 नवंबर) को कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी संसद की कार्यवाही नहीं चलने देना चाहते हैं और वे नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा से भाग रहे हैं, क्योंकि इस निर्णय के बाद देश का गरीब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘मसीहा’ के रूप में देख रहा है।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात कांग्रेस में हड़कंप, बेंगलुरु भेजे गए 40 विधायक

नोटबंदी के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में हंगामे के चलते कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित होने के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पहले दिन राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू ढंग से चलने से परेशान है, क्योंकि उसे सार्थक चर्चा में कोई रूचि नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी ने NHAI के प्रोजेक्ट को रोकने की मांग

नोटबंदी के कदम को ‘राष्ट्रीय परियोजना’ और व्यापक सामाजिक आंदोलन करार देते हुए वेंकैया नायडू ने कहा कि आज थोड़ी परेशानी हो रही है, लेकिन इससे भविष्य बेहतर होगा। सरकार इन परेशानियों को समझती है और इसके समाधान की दिशा में कदम उठा रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदीजी देश में काफी लोकप्रिय हैं और इस कदम के बाद उनकी लोकप्रियता और बढ़ी है। देश का गरीब आदमी मोदी को अपने मसीहा के तौर पर देख रहा है। हम यह नहीं समझ पा रहे हैं कि कांग्रेस और उनके मित्र क्यों संसद में अव्यवस्था फैला रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  राजनीतिक दलों के खातों की जांच ना होने पर सरकार ने दी ये सफाई