500 के नए नोट में हैं कई खामियां, असली-नकली की ऐसे करें पहचान

0
2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

-सीरियल नंबर की साइज और स्पेसिंग : 500 रुपये के नोट की जो सीरियल नंबर छपी है उसमें अंतर दिख रहा है। सीरियल नंबर क्रमश: बायीं तरफ छोटे से दाहिने ओर बड़ा होता जाता है लेकिन कुछ नोटों में ऐसा नहीं दिख रहा है। कुछ पर लिखे गए सीरियल नंबर की स्पेसिंग में भी अंतर है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर बोले नीतीश- कालेधन की लड़ाई को पूरा समर्थन, बेनामी संपत्ति पर भी कार्रवाई करे सरकार

-अशोक स्तंभ का साइज : नोट के दाहिने तरफ की पट्टी पर नीचे जो अशोक स्तंभ का प्रतीक चिह्न छपा है उसकी साइज में अंतर है। गहरे रंग में छपे नोटों में यह बड़ा है जबकि हल्के रंग में छपे नोटों पर इसका साइज छोटा है।

इसे भी पढ़िए :  RBI: अब जिस ब्रांच में खाता है, वहीं जमा करा सकेंगे पुराने नोट !

-किनारे पर बना डिजाइन : नोट के बायीं ओर अर्द्ध चंद्राकार भूरे रंग की डिजायन पर जो गहरे रंग की भूरी पट्टी दी गई है उसके डिजायन में अंतर है। हल्के रंग में छपे नोटों पर वो पट्टी चौड़ी है जबकि गहरे रंग में छपे नोटों पर पट्टी पतली है।

इसे भी पढ़िए :  पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी के लिए मिलेगा पैसा: चुनाव आयोग

बाकी खबर अगले पेज पर 

2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse