-सीरियल नंबर की साइज और स्पेसिंग : 500 रुपये के नोट की जो सीरियल नंबर छपी है उसमें अंतर दिख रहा है। सीरियल नंबर क्रमश: बायीं तरफ छोटे से दाहिने ओर बड़ा होता जाता है लेकिन कुछ नोटों में ऐसा नहीं दिख रहा है। कुछ पर लिखे गए सीरियल नंबर की स्पेसिंग में भी अंतर है।
-अशोक स्तंभ का साइज : नोट के दाहिने तरफ की पट्टी पर नीचे जो अशोक स्तंभ का प्रतीक चिह्न छपा है उसकी साइज में अंतर है। गहरे रंग में छपे नोटों में यह बड़ा है जबकि हल्के रंग में छपे नोटों पर इसका साइज छोटा है।
-किनारे पर बना डिजाइन : नोट के बायीं ओर अर्द्ध चंद्राकार भूरे रंग की डिजायन पर जो गहरे रंग की भूरी पट्टी दी गई है उसके डिजायन में अंतर है। हल्के रंग में छपे नोटों पर वो पट्टी चौड़ी है जबकि गहरे रंग में छपे नोटों पर पट्टी पतली है।
बाकी खबर अगले पेज पर